रेस्टोरेंटकर्मी आत्महत्या मामलाः राज्यमंत्री की पुत्रवधू के खिलाफ मुकदमा दर्ज

थाना सिकंदरा में राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह की पुत्र वधू सीमा चौधरी के खिलाफ कर्मचारी को आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि सुसाइड नोट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। विवेचना के बाद कार्रवाई की जाएगी। 


शिलांग निवासी एल्ड्रिन लिंगदोह राज्यमंत्री चौ. उदयभान सिंह के दिवंगत पुत्र मंजीत की पत्नी सीमा चौधरी के सिकंदरा के कारगिल पेट्रोल पंप चौराहा स्थित शांति फूड कोर्ट रेस्टोरेंट में नौकरी करता था।

उसने मंगलवार को शिलांग में रहने वाले अपने रिश्तेदार को वाट्सएप पर सुसाइड नोट भेजा था। सुसाइड नोट रिश्तेदारों ने मेघालय की एडीजी कानून व्यवस्था ईडा शीशा को भेजा था।